Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 11 Mar 2022 5:33 pm IST


सामाजिक कुप्रथाओं के विरुद्ध चलाया जनसंपर्क अभियान


उत्तरकाशी: जनपद उत्तरकाशी के माध्यमिक विद्यालयों में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की अधिकांश इकाइयों के शिविर शुक्रवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गए। सात दिनों तक आयोजित होने वाले इन शिविरो में स्वयंसेवियों ने विभिन्न सामाजिक कुप्रथाओं के विरुद्ध जनसंपर्क अभियान चला कर स्थानीय लोगों को जागरूक किया। राइंका गंगोरी, मनेरी, नेताला ,विद्या मंदिर चिन्यालीसौड़ की इकाइयों ने जन जागरूकता रैली एवं नाटकों का मंचन कर एवं नशा मुक्ति शपथ पत्र भरवा कर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। जबकि राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज एवं कन्या इंटर कॉलेज उत्तरकाशी एवं इंटर कॉलेज मातली की इकाइयों द्वारा गंगा नदी के तटों पर वृहद स्वच्छता अभियान चलाकर एक कुंतल से अधिक प्लास्टिक एकत्र किया गया। वहीं दूसरी ओर राइंका बनचौरा इकाई की द्वारा चलाए गए जन जागरूकता अभियान के परिणाम स्वरूप क्षेत्र के आसपास के 10 से 12 गांव के लोगों ने शादी विवाह में शराब ना परोसने का संकल्प लिया।