Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 1 Feb 2022 4:37 pm IST

खेल

IND vs WI: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नहीं मिलेगी दर्शकों को एंट्री


भारत और वेस्टइंडीज के बीच छह से 11 फरवरी तक तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। ताज़ा जानकारी के मुताबिक तीनों मुकाबले अहमदाबाद मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे।वहीं सीरीज के लिए गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) की तरफ से दर्शकों की मौजूदगी को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा की गई है। जीसीए ने मंगलवार को पुष्टि की  है भारत और वेस्टइंडीज के बीच आगामी तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला बंद दरवाजों के पीछे खेली जाएगी।जिसका मतलब है कि स्टेडियम में दर्शकों को जाने की अनुमति नहीं होगी।गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा गया, "मौजूदा स्थिति को देखते हुए सभी मैच बंद दरवाजों के पीछे खेले जाएंगे।"