रानीखेत (अल्मोड़ा)। क्षेत्र में पानी की किल्लत सुधरने का नाम नहीं ले रही है। ताड़ीखेत के बाद अब पिछले पांच दिनों से मजखाली कस्बे में पेयजल आपूर्ति ठप है। यहां नैनी-जाना पेयजल पंपिंग योजना से पानी की आपूर्ति होती है लेकिन योजना का पुनर्गठन न होने से आए दिन किल्लत बनी रहती है। पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने का खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ता है। ट्यूबवेलों का भी संचालन नहीं हो सका है।
मजखाली के सामाजिक कार्यकर्ता एनएस अधिकारी ने कहा कि पिछले पांच दिनों से पानी नहीं आ रहा है। जल संस्थान के अधिकारी गोल मोल जवाब देकर पल्ला झाड़ देते हैं। पानी के लिए परेशानी इस कदर है कि दूरदराज के स्रोतों पर जाना पड़ता है। तेंदुए का आतंक अलग से है, दीपावली पर्व चल रहा है। ऐसे में लोगों का अधिकांश वक्त पानी जुटाने में व्यतीत हो जाता है।