बागेश्वर: उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राजकीय प्राथमिक विद्यालय सूपी में बहुउद्देश्यीय शिविर लगाया गया। इसमें लोगों को नालसा व सालसा की योजनाओं की जानकारी दी गई। ग्रामीणों को बताया कि नालसा एप के माध्यम से भी पीड़ित न्याय ले सकता है। इसके अलावा शिविर में ग्रामीणों ने विकास संबंधी जानकारी भी हासिल की। शुक्रवार को शिविर का शुभारंभ सिविल जज सीनियर डिवीजन जयेंद्र सिंह ने किया। उन्होंने ग्रामीणों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आम जनमानस को विधिक सेवा प्राधिकरण के क्रियाकलापों, नालसा एवं सालसा द्वारा चलाईं जा रही योजनाओं, नालसा मोबाइल ऐप, अपराध से पीड़ित सहायता योजना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संविधान में हर व्यक्ति के हित सुरक्षित हैं। प्राधिकरण पीड़ित को मुफ्त अधिवक्ता मुहैया भी करता है।