Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 8 Jul 2023 4:41 pm IST


सड़क में जल भराव बना स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत


नगर मुख्यालय में ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग में कई जगहों पर जल भराव की स्थिति पैदा हो रही है। बीते दो दिनों से हुई मूसलाधार बारिश से यहां जल भराव होने से स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। लोगों ने एनएच की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि ऑल वेदर में बनी सड़क का कई जगहों पर स्लोप ठीक नहीं है जबकि नाली चोक हो रही है।रुद्रप्रयाग नगर में बेलनी पुल के अलावा, बोहरा नर्सिंग होम पहुंच मार्ग के समीप बारिश का पानी बड़ी मात्रा में जमा हो रहा है इससे हाईवे से लगे स्थानीय व्यापारी एवं भवन स्वामियों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है। साथ ही पैदल चलने वाले लोगों को इस स्थान को पार करना मुश्किल हो रहा है। बीती सांय से हो रही बारिश के कारण यहां जल भराव की स्थिति बनी रही जिससे हाईवे पर चलने वाले वाहनों के साथ ही पैदल चलने वाले राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्थानीय निवासी प्रदीप चौधरी, प्रकाश बिष्ट, ताजवर सिंह चौहान, महेंद्र सिंह, यशवंत बिष्ट, विपिन वर्मा आदि ने कहा कि हाईवे पर कई जगहों पर आए दिन बरसाती पानी जमा हो रहा है। साथ ही नाली में पानी की नियमित आपूर्ति नहीं हो रही है। नाली बंद होने से यहां कई जगहों पर चोक होने की आशंका है जिससे नगर में बरसाती एवं नाली का गंदे पानी सड़क पर जमा हो रहा है जिससे व्यापारिक प्रतिष्ठानों के साथ ही आवासीय भवनों को खतरा पैदा हो रहा है। कई बार तो घरों और दुकानों के अंदर भी पानी जमा हो रहा है। उन्होंने एनएच से शीघ्र दिक्कत का समाधान करने की मांग की है। ताकि इस बरसात के साथ ही भविष्य में लोगों को दिक्कतें न उठानी पड़े। इधर, एनएच श्रीनगर डिविजन के ईई निर्भय सिंह ने बताया कि जनता की समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा। किसी तरह की परेशानी होगी तो उसे हल कर दिया जाएगा।