Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 18 Sep 2021 9:12 am IST


बिजली लाइन पर काम करते समय लगा करंट


ऊर्जा निगम में आउटसोर्स से कार्यरत एक लाइनमैन को बिजली लाइन की मरम्मत करते समय करंट लग गया और वह बिजली के खंभे से नीचे गिरकर घायल हो गया। घायल लाइनमैन को सीएचसी चौंड में प्राथमिक उपचार देने के बाद एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। ऊर्जा निगम में ठेकेदार के माध्यम से कार्यरत घायल लाइनमैन सुनील कुमार के भाई विजय मटियाल ने बताया कि बृहस्पतिवार को सुनील मुखेम के पास बिजली लाइन पर काम कर रहा था, लेकिन शटडाउन लेने के बावजूद उसे करंट लग गया और वह खंभे से नीचे गिर गया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां से सुनील को एम्स रेफर कर दिया गया। एम्स में घायल की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है। लाइनमैन के भाई विजय ने ऊर्जा निगम से भाई के इलाज का संपूर्ण खर्चा वहन करने और उसे आर्थिक सहायता देने की मांग की। वहीं ऊर्जा निगम के जेई एलपी नौटियाल ने कहा कि लाइनमैन का उपचार कराया जा रहा है।