रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग मुख्यालय की करीबी ग्राम पंचायत सन गांव में 22 नवम्बर से पांडव लीला का मंचन किया जा रहा है। बुधवार को पांडवों ने अस्त्र शस्त्रों के साथ प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने पांडवों से आशीर्वाद लिया। गांव के अनेक जगहों से लोग इस आयोजन को लेकर गांव पहुंच गए हैं। साथ ही धियाणियां भी आयोजन में पहुंचकर आशीर्वाद ले रही है। युवा ग्राम प्रधान विकास नौटियाल ने आसपास के साथ ही नगर मुख्यालय से भी लोगों से पांडव लीला देखने गांव आने का आह्वान किया है।