Read in App


• Wed, 27 Dec 2023 11:46 am IST


CM धामी के हल्द्वानी दौरे का विरोध, काले झंडे लेकर सड़क पर उतरे खनन कारोबारी


हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) आज एक दिवसीय हल्द्वानी दौरे पर हैं. जहां राज्यपाल और सीएम पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे का खनन कारोबारी ने विरोध करना शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों के हाथों में काले झंडे दिखाई दिए.लेकिन पुलिस-प्रशासन ने खनन कारोबारी को कार्यक्रम स्थल से कुछ मीटर की दूरी तीनपानी से हिरासत में ले लिया. खनन कारोबारी खनन निजीकरण और फिटनेस सेंटर को निजी हाथों में देने का विरोध करते हुए जमकर प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. खनन कारोबारी को रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन के हाथ पैर फूल गए. सुरक्षा के दृष्टिगत जिला प्रशासन और पुलिस-प्रशासन ने तीनपानी पर भारी फोर्स तैनात की है. इस दौरान पुलिस और खनन कारोबारी के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई.कांग्रेसियों ने भी मुख्यमंत्री का विरोध करते हुए हल्द्वानी में काले झंडे दिखाने की कोशिश की. कांग्रेस नेता हेमंत साहू के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने तिकोनिया पर जमकर विरोध-प्रदर्शन करते हुए काले झंडे दिखाने की कोशिश की. जहां पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया. कांग्रेसियों का आरोप है कि प्रदेश में महंगाई व भ्रष्टाचार चरम पर है, लेकिन सरकार जनता के आम मुद्दों पर बात ना कर मुख्यमंत्री हवा हवाई दौरे कर जनता की पैसे को बर्बादी कर रहे हैं.