Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 2 Jun 2022 2:25 pm IST


हल्द्वानी पहुंचे CM धामी को कांग्रेसियों ने दिखाए काले झंडे, पुलिस ने हिरासत में लिया


सीएम पुष्कर सिंह धामी आज हल्द्वानी पहुंचे हैं. गौलापार स्थित सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक होनी है. इसके अलावा मुख्यमंत्री का बीजेपी कार्यालय भी जाने का कार्यक्रम है. लेकिन मुख्यमंत्री के पहुंचते ही कांग्रेसियों ने काले झंडे दिखाकर उनका विरोध जताया है. युवा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष हेमंत साहू के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने काले झंडे दिखाकर मुख्यमंत्री का विरोध जताया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस कार्यकाल की गौलापर आईएसबीटी सहित कई योजनाएं अभी भी लंबित पड़ी हैं, लेकिन मुख्यमंत्री योजना को धरातल पर लाने के बजाय अधिकारियों के साथ केवल बैठक कर रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध जताने की सूचना पर भारी तादाद में पुलिस फोर्स मौके पहुंची. पुलिस सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर थाने ले गई.