Read in App


• Fri, 26 Mar 2021 6:53 pm IST


उपनल कर्मचारियों ने किया धरना स्थल 2 मिनट का मौन, जाने क्यों


उपनल कर्मचारी महासंघ में लगातर धरना प्रदर्शन चल रहा हैं। वही मोहन राम का आकस्मिक निधन पर उन्हें 2 मिनट के मौन के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की गई साथ ही धरना स्थल पर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार माता का जागरण आयोजन किया गया. इसी के साथ ही उपस्थित उपनल कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से शपथ ली गई कि यदि होली से पूर्व सरकार द्वारा कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जाता है तो सभी उपनल कर्मचारी होली त्यौहार नहीं मनाएंगे। 

वही इस धरना स्थल पर धरने के मुख्य संयोजक आंदोलन महेश भट्ट, महामंत्री हेमन्त रावत, विनोद गोदियाल, भावेश जगूड़ी, हरीश कोठारी, अभिनव जोशी, सौरभ नेगी, रविंद्र बिष्ट, ललित नेगी, कमलेश्वर कंसवाल, विनय कुमार, विनय प्रसाद, विवेक भट्ट, बहादुर सिंह भाकुनी, हिमांशु जुयाल, तरपन सिंह चौहान, भारतेंदु नेगी, अमित लाल, आनंद रावत, दीपक भट्ट, मुकेश नेगी, विमल गुप्ता, विपिन असवाल, राहुल राणा, लक्ष्मी वर्मा, वंदना, पूजा के साथ-साथ विभिन्न जनपदों से आए अनेक उपनल कार्मिक उपस्थित रहे।