चार दिवसीय मल्लिकार्जुन महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया है। समापन अवसर के मुख्य अतिथि पेयजल मंत्री विशन सिंह चुफाल थे।
समापन अवसर पर बोलते हुए पेयजल मंत्री विशन सिंह चुफाल ने महोत्सव के सफल आयोजन के लिए आयोजकों की प्रशंसा की और कहा कि अस्कोट जैसे सुदूरवर्ती क्षेत्र में आयोजित महोत्सव अपनी छाप छोड़ने में सफल रहा है। इस मौके पर उन्होंने अस्कोट आइटीआइ का नाम शहीद खुशाल सिंह अधिकारी के नाम रखने और प्राथ्मिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण का आश्वासन दिया। समापन अवसर की सांस्कृतिक संध्या में लोकगायक कैलाश कुमार का जादू रहा। कैलाश कुमार के लोकगीतों का दर्शकों ने आनंद उठाया। इसके अलावा कला संगीत विकास परिषद पिथौरागढ़, पर्वतीय सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कला परिषद पिथौरागढ़ और बेलाल म्युजिकल ग्रुप पिथौरागढ़ की प्रस्तुतियों पर दर्शक झूमे। इस मौके पर आयोजित शहीद खुशाल सिंह अधिकारी मेमोरियल वालीबाल प्रतियोगिता और स्व. एमएम स्मूृति बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता टीमों और खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि पेयजल मंत्री और स्व. खुशाल सिंह अधिकारी की धर्मपत्नी जानकी अधिकारी ने संयुक्त रू प से पुरस्कार व ट्राफी प्रदान की।