उत्तराखंड वन विभाग में वन्यजीवों को लेकर विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है. राजाजी नेशनल पार्क में बाघिन के गायब होने और कॉर्बेट नेशनल पार्क से बिना केंद्र की इजाजत के हाथियों को गुजरात भेजने के बाद अब देहरादून चिड़ियाघर से कोबरा सांप के गायब होने का मामला विवादों में है. खास बात यह है कि मामले के सामने आने के बाद वन मंत्री ने इसके जांच के आदेश दे दिए हैं.वन्यजीवों को लेकर वन विभाग की लापरवाही से जुड़े मामले प्रदेश में छाए हुए हैं.
राजाजी नेशनल पार्क से जहां पहले ही एक बाघिन गायब है तो वहीं बिना केंद्र से मंजूरी मिले ही उत्तराखंड के तीन हाथियों को गुजरात भेज दिया गया है. अभी इन विवादों पर वन विभाग के बड़े अधिकारी और सरकार कोई कार्रवाई भी नहीं कर पाई थी कि अब देहरादून चिड़ियाघर से एक कोबरा सांप के गायब होने का मामला सामने आ गया है.मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक पहले तो देहरादून चिड़ियाघर में बिना मंजूरी के इस कोबरा सांप को रखा गया और उसके बाद अब यह सांप इस चिड़ियाघर में मौजूद नहीं है. यह सांप कहां गया अब इसको लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं.