राजस्थान के श्रीगंगानगर में आसमान में अचानक तेज हरे और लाल रंग की तेज रोशनी नजर आई। जिसे देख सभी लोग चौंक गए। यह रोशनी इतनी तेज थी कि पूरा आसमान चमक उठा।
मिली जानकारी के अनुसरा बुधवार रात करीब नौ बजे आसमान में अचानक तेज धमाके के साथ एक तेज रोशनी नजर आई। यह रोशनी करीब दस सेकेंड तक चमकने के बाद अचानक गायब हो गई।
जिसे देख हर कोई दंग है। बता दें कि कुछ लोग इसे खगोलीय घटना बता रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इसे सीमा क्षेत्र में सेना की गतिविधि से जोड़कर देख रहे हैं। फिलहाल अभी तक इसकी किसी प्रकार की पुष्टि नहीं हो पाई है।