DevBhoomi Insider Desk • Tue, 2 May 2023 10:34 am IST
बाइक फिसलने से गहरी खाई में गिरा युवक, काफी देर लगाता रहा बचाओ-बचाओ की आवाज
बीते देर रात दुगड्डा के समीप एक युवक की बाइक फिसलने से वह गहरी खाई में जा गिरा. युवक ने जब बचाओ-बचाओ की आवाज लगाई, उसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. साथ ही पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने खाई में उतर कर युवक को रेस्क्यू किया. वहीं अंधेरा होने के कारण एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.गौर हो कि अमर सिंह (26) पुत्र दलबीर सिंह मेरठ से लैंसडाइन जा रहा था, तभी रास्ते में युवक की बाइक कीचड़ में फिसल गई और युवक खाई में जा गिरा. खाई में गिरने के बाद युवक बचाव के लिए आवाज लगाता रहा है, जिसकी आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे.साथ ही लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने खाई में उतर कर युवक को रेस्क्यू किया.