Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 14 Sep 2022 8:00 am IST

नेशनल

17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक होगी पीएम के तोहफों की नीलामी, आपके पास भी है सुनहरा मौका...


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बीते साल मिले तोहफों की नीलामी 17 सितंबर से गांधी जयंती यानि 2 अक्टूबर तक होगी। इस दौरान 1200 वस्तुओं की नीलामी की जाएगी। 

इन तोहफों के विवरण से लेकर उनकी कीमत तक सारा ब्यौरा ऑनलाइन मिल सकेगा। इनका आरक्षित मूल्य भी 100 रुपये से लेकर लाखों रुपये तक होगा। पीएम मोदी को भेंट में मिली वस्तुओं की यह चौथी नीलामी है। इल 1200 वस्तुओं में से 300 को नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में प्रदर्शित किया जा चुका है। 

बता दें कि, इस नीलामी से मिलने वाली राशि ‘नमामि गंगे' कार्यक्रम पर खर्च की जाएगी। नमामि गंगे जून 2014 में मोदी सरकार ने शुरू किया है। ये एक एकीकृत संरक्षण और कायाकल्प कार्यक्रम है। इसका उद्देश्य व्यापक नदी बेसिन दृष्टिकोण को अपनाकर गंगा नदी के प्रदूषण को कम करना है।

दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी को मिले जिन तोहफों की नीलामी हो रही है, उनमें एक  मधुबनी पेंटिंग से लेकर हाल ही में चेन्नई शतरंज ओलंपियाड के दौरान भेंट किया गया एक शतरंज सेट शामिल है। इसमें पैरालिंपियन और राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों के खेल उपकरण भी शामिल हैं। 

बताते चलें कि, पिछले साल हुई नीलामी में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा का भाला 1.5 करोड़ रुपये में बिका था। बीते साल तीन चरणों में नीलामी हुई थी। तब 1300 से ज्यादा वस्तुओं की नीलामी से 16 करोड़ से अधिक मिले थे। यह सारी राशि भी नमामि गंगे के लिए दी गई थी।