रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर कोर्ट परिसर में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया. जिससे कोर्ट परिसर में हड़कंप गया. आनन-फानन में महिला को उपचार के लिए रामनगर संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि जहरीला पदार्थ खाने से महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. उधर, पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल में जुट गई है.