Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 23 Jun 2022 4:54 pm IST


नवागंतुक शाखा प्रबंधक का व्यापारियों ने किया स्वागत


भारतीय स्टेट बैंक धौलछीना के नवागत शाखा प्रबंधक हिमांशु टोलिया ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इससे पूर्व हिमांशु टोलियां भारतीय स्टेट बैंक लमगड़ा शाखा में कार्यरत थे। कार्यभार ग्रहण करने पर व्यापार मंडल सदस्यों तथा बैंक कर्मियों ने टोलिया का स्वागत किया। व्यापार मंडल सदस्यों ने शाखा प्रबंधक को व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया। शाखा प्रबंधक टोलिया ने कहा कि उपभोक्ताओं के विश्वास पर बैंक खरा उतरेगा उन्होंने कहा कि प्राथमिकता होगी कि किसी ग्राहक को कोई समस्या ना हो और बैंक के कार्य आसानी से निष्पादित हो सके। उन्होंने कहा कि ग्राहकों को बैंक द्वारा प्रदत सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए वह प्रयासरत रहेंगे। इससे पूर्व व्यापार मंडल सदस्यों ने नवागंतुक शाखा प्रबंधक को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष दरवान सिंह रावत, उपाध्यक्ष प्रकाश वर्मा, प्रताप जीना, मोहन सिंह जीना, महिपाल सिंह मलवाल, राहुल मेहरा, विक्रम बोरा, राजू बोरा आदि लोग मौजूद रहे।