जनपद उत्तरकाशी के पट्टी भंडारस्यू स्थित प्रकटेश्वर पंच्चानन महादेव शिव गुफा में कांवड़ यात्रा में गए शिव भक्तों ने गंगोत्री से शिव गुफा तक 150 किलोमीटर पैदल चलकर शिवलिंग पर जल चढ़ाया।
शिवरात्रि के पावन पर्व पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पंडित राममूर्ति सिलवाल द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना के साथ रुद्राभिषेक किया गया। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर शिव गुफा सचिव आत्माराम तिवारी, मनोज सिलवाल, चंद्रमणि भट्ट पुष्पानंद भट्ट, राजेश सिलवाल, अरविंद भट्ट, रामनिवास बिजल्वाण ,राकेश नौटियाल, सुभाष खंडूड़ी, सुरेंद्र भट्ट, राम कैलास भट्ट, वृखोदर भट्ट, दुर्गेश सिलवाल, आदि उपस्थित थे।