विकासनगर: कोतवाली विकासनगर क्षेत्र के कैनाल रोड पर धनवन्तरी अस्पताल के पास बिजली के पोल पर फाल्ट दूर करते समय करंट लगने से झुलसे लाइनमैन की देहरादून के एक अस्पताल में मौत हो गई। यह खबर जैसे ही अन्य लाइनमैन को मिली वह एकजुट होकर कार्य बहिष्कार पर उतर आये। सभी ने विद्यापीठ मार्ग स्थित बिजलीघर पर धरना दिया और मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिये जाने तक कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया।
उन्होंने निगम अधिकारियों से लाइनमैन को गलब्स व अन्य सुरक्षा उपकरण देने की भी मांग की।
संविदा पर कार्यरत लाइनमैन दिनेश थापा (23) पुत्र सवाम निवासी पुल नंबर एक डाक्टरगंज 18 जुलाई को फाल्ट ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ा। लाइनमैन के हाथ में गलब्स तक नहीं थे, विभाग के अभियंता की मौजूदगी में वह करंट से बुरी तरह से झुलस गया