महिला अस्पताल में सोमवार को ज्वालापुर सुभाष नगर की एक गर्भवती को अस्पताल में घंटे भर बैठाकर रखा गया। महिला से बाजार से इंजेक्शन मंगवाया। काफी देर तक इंतजार करने के बाद महिला ने स्टाफ नर्सों से इंजेक्शन लगवाने का आग्रह किया तो स्टाफ ने मना कर दिया। महिला ने अस्पताल के बोर्ड पर दर्ज नंबरों पर शिकायत करने के लिए कॉल किया। कहीं कॉल रिसीव नहीं हुआ तो कहीं लगा ही नहीं। इससे हताश महिला पति के साथ निजी अस्पताल पहुंची और इंजेक्शन लगवाया।