DevBhoomi Insider Desk • Sat, 20 Aug 2022 12:38 pm IST
बादल फटने के बाद बुलडोजर पर आपदाग्रस्त क्षेत्र पहुंचे CM धामी, सेना से भी मदद ले सकती है सरकार
राजधानी के रायपुर प्रखंड के सरखेत गांव में बादल फटने से क्षेत्र को काफी नुकसान पहुंचा है. तेज पानी के साथ आया मलबा कई घरों में घुस गया है. प्रशासन ने उन क्षेत्रों में रहने वाले स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया है. वहीं, एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू में जुटी है. वहीं, आपदाग्रस्त क्षेत्र का जायजा लेने मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे. उनके साथ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी थे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदाग्रस्त मालदेवता क्षेत्रों का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन क्षेत्र का निरीक्षण करने के लिए हवाई यात्रा नहीं बल्कि बुलडोजर का सहारा लिया. अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुलडोजर पर चढ़े और मालदेवता रायपुर स्थित क्षेत्र का जायजा लिया. सीएम ने कहा कि, अभी तक किसी व्यक्ति के मलबे में दबे होने की सूचना नहीं है लेकिन घरों को बड़ा नुकसान पहुंचा है. भारी बारिश के चलते नदियों का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है.