प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे से निराशा होके कांग्रेसियों ने डीएम कार्यालय के बाहर अफसोस दिवस मनाया। इस दौरान कांग्रेसियों ने एक घण्टे का मौन व्रत रखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को निराशाजनक बताया। शुक्रवार को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को निराशाजनक बताते हुए अफसोस दिवस मनाया। इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि प्रदेश का बेरोजगार आस लगाए बैठा था कि पीएम देहरादून आकर भारत के इस दूसरे सबसे ज्यादा बेरोजगारी वाले राज्य के लिए रोजगार की सौगात लेके आएंगे। लेकिन अफसोस कि ऐसा नहीं हुआ। किसानों को उम्मीद थी कि सरकारी बर्बरता के खिलाफ पीएम प्रायश्चित के रूप में दो शब्द जरूर कहेंगे व धामी सरकार को गन्ने का मूल्य बढ़ाने व बकाये की अदायगी करने के निर्देश देंगे। लेकिन अफसोस कि ऐसा नहीं हुआ।