पूर्व विधायक राजकुमार ने बंद पड़ी ज़न योजनाओं को लेकर समाज कल्याण का किया घेराव
पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई गयी अनुसूचित जाति/जनजाति व जनता के कल्याणार्थ कई योजनाएं जो वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा बंद कर दी गयी है . इन बंद पड़ी योजनाओं से हो रही ज़न समस्याओं के निदान के लिए आज अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने समाज कल्याण विभाग का घेराव किया l इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि पूर्व सरकार द्वारा शुरू की गई ज़न योजनाओं का वर्तमान में क्रियान्वयन सही प्रकार से नहीं हो पा रहा है। इस कारण उक्त योजना का पात्र लोगों को समय पर लाभ नहीं मिल पा रहा है तथा विभाग को इस ओर ध्यान देकर प्रभावी कार्यवाही किये जाने की तत्काल आवश्यकता है । पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा विधवाओं को 50,000 रूपए की आर्थिक साहयता दी जाती थी, लेकिन वर्तमान सरकार में यह योजना बन्द कर दी गई है और सिर्फ बी.पी.एल धारकों को ही इसका लाभ दिया जा रहा है जो जनहित में ठीक नहीं है तथा इसका लाभ सभी वर्ग के लागों को दिया जाए और उन्होंने कहा कि छात्रवृति समय पर न मिलने के कारण छात्रों को संस्थानों/विद्यालयों से निकाला जा रहा है, इस कारण छात्रों का भविष्य भी अंधकार में हो रहा है, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विभाग की है तथा वर्ष 2020-2021 की अनुसूचित जाति/जनजाति/पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं को वर्तमान तक छात्रवृति नहीं मिली है। जिससे विद्यार्थीयों को पठन-पाठन में कठिनाई हो रही है, शीघ्र छात्रवृत्ति जारी की जाये।