Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 6 Jan 2023 11:30 am IST


सर्दी के मौसम में भी धधके वन पंचायत के जंगल, कुछ ही पल में खाख हुई लाखों की संपदा


अल्मोड़ा : फायर सीजन से पहले ही सर्द मौसम में भी अब जंगल धधकना शुरू हो गए हैं। गुरुवार को हवालबाग ब्लाक के अंतर्गत वन पंचायत में आग लग गई। काफी देर तक जंगल धधकते रहे। इस दौरान लाखों की वन संपदा खाक हो गई। देर रात तक ग्रामीण आग बुझाने में जुटे रहे।सर्दियों के सीजन में इस बार अब तक बारिश नहीं होने से जंगल भी सूखे हुए हैं। वहीं अभी फायर सीजन शुरू भी नहीं हो सका और सूखे के बीच जंगलों में आग की आशंका भी बढ़ गई है। गुरुवार की अपराह्न करीब तीन बजे हवालबाग ब्लाक के ज्योली-कनेरी-खूंट की सीमा में वन पंचायत में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग तेजी से फैलने लगी।देखते ही देखते पूरी वन पंचायत को आग ने आगोश में ले लिया। आसपास के ग्रामीणों को आग लगने की सूचना मिली तो वह आग बुझाने मौके पर पहुंच गए। अपराह्न साढ़े तीन बजे से देर शाम तक ग्रामीण आग बुझाने में जुटे रहे। इस दौरान वन पंचायत के बड़े हिस्से में काफी दूर क्षेत्र तक आग से नुकसान हो गया।ज्योली प्रधान देव सिंह भोजक ने बताया कि तीन बजे से आग लगी हुई थी। ग्रामीणों को साथ लेकर आग बुझाने में जुटे। कुछ देर आग काबू में आई, लेकिन इसके बाद फिर से आग धधक गई।