थल (पिथौरागढ़)। कन्या इंटर कॉलेज थल की कक्षा 10वीं की छात्रा ज्योति का 67वीं राष्ट्रीय विद्यालयी क्रीड़ा प्रतियोगिता के भाला क्षेपण के लिए चयन हुआ है। छह अप्रैल से नौ अप्रैल तक होने वाले इस राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के भाला क्षेपण प्रतियोगिता के लिए छात्रा ज्योति बिहार के पटना शहर में प्रतिभाग करेंगी। ज्योति की इस शानदार उपलब्धि पर प्रधानाचार्य सीता बोनाल, पीटीआई लता मेहता, अध्यापिका हेमलता जोशी, दीपा जोशी, गीता पंत, निर्मला भंडारी, ज्योति थपलियाल, गायत्री बिष्ट, गणेश लोहनी, आनंद मेहरा, टिकेश कुमार आदि ने खुशी जताई है।