बाजपुर : संदिग्ध परिस्थितियों में ग्राम प्रधान पति गांव खुशालपुर निवासी जगप्रीत सिंह (35 वर्ष) पुत्र जसपाल सिंह की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजनों में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर पुलिस-प्रशासन ने पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। बताते हैं कि लाईसेंसी बंदूक से आत्महत्या की गई है। सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि पंचनामा भरवाकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर भेज दिया है। मृतक के मामा जगजीत सिंह ने बताया कि जगप्रीत सिंह के पिता जसपाल सिंह और माता अमरजीत कौर छोटी बेटी जसमीत कौर के पास कनाड़ा (विदेश) में हैं। पंजाब और हरियाणा से परिजनों के आने पर ही अंतिम संस्कार किया जाएगा। मृतक जगप्रीत सिंह अपनी पत्नी हरमीत कौर जो वर्तमान में ग्रामसभा केलाबंदवारी की ग्रामप्रधान है, अपनी दो बेटियों और 16 माह के एक पुत्र सहित परिजनों को रोता-बिलखता छोड़ चले गये।