Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 7 Dec 2021 11:05 am IST

अपराध

उक्रांद का जिला महामंत्री निकला लूट करने वाला आरोपित


हरिद्वार: चार दिसंबर को दिनदहाड़े दयानंद नगरी कालोनी निवासी आयुर्वेद चिकित्सक के घर में घुसकर उनके और पत्नी की आंखों में मिर्च झोंक बंधक बनाकर लूटने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से दो लाख 93 हजार की नगदी, सोने का हार और कुंडल के साथ ही घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली है। पुलिस के अनुसार आरोपित उत्‍तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) का जिला महामंत्री है। बताया कि वह कर्ज में डूबा था, जिसके चलते उसने साथी संग योजना बनाकर लूटपाट को अंजाम दिया। वहीं पुलिस ने महज 48 घंटे के अंदर घटना का पर्दाफाश कर दिया। एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पूछताछ में यह भी पता चला कि दोनों आरोपित 29 नवंबर को भी लूट के इरादे से आए थे, लेकिन डा. राजेंद्र अग्रवाल की पत्नी विजया घर में अकेली थी। इस पर वो वापस चले गए।