हरिद्वार। विश्व हिंदू संस्था की जिला कार्यकारिणी बैठक के दौरान कई लोगों ने संस्था की सदस्यता ग्रहण की। संस्था में शामिल हुए सदस्यों का स्वागत करते हुए विश्व हिंदू संस्था के संस्थापक देवेंद्र प्रजापति ने कहा कि आजकल कई दल हिंदुओं के नाम पर राजनीति कर रहे हैं। जबकि विश्व हिंदू संस्था राजनीति से दूर रहकर हिंदू हितों के संरक्षण के लिए संघर्ष कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी राजनीतिक दल हिंदुओं की आस्था पर चोट करेगा तो उसके खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि संस्था के सभी सदस्य समर्पित होकर हिंदू हितों के संरक्षण के लिए कार्य करें। जनता के बीच जाकर लोगो को संस्था के उद्देश्य व नीतियों से अवगत कराएं। युवा जिला अध्यक्ष दीपक दिवाकर ने कहा कि संस्था में जातिगत भावना का कोई स्थान नहीं है। जात पात के विचारों से दूर रहकर केवल हिंदू समाज के हितों के लिए कार्य करें। कोषाध्यक्ष सुधीर रोहिल्ला व जिला सचिव आशीष कुमार ने कहा कि हिंदू हितों के लिए पूरे समाज को एकजुट होना होगा। एकजुट होकर अपनी संस्कृति और सनातन धर्म को बचाने की लड़ाई लड़नी होगी। नगर अध्यक्ष सुधांशु चौहान, जिला सहसचिव सचिन चौहान व जिला सहसचिव राज कुमार ने कहा कि एकता ही वह शक्ति है। जिसे कभी तोड़ा नहीं जा सकता। हिंदू समाज में एकता बनाए रखने के लिए प्रयास करें। बैठक में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की तैयारियों पर भी चर्चा की गयी। बैठक में जगदीश लूथरा, राधा, दीक्षा, आशीष कौशिक, दीपक, पंकज, प्रिंस आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।