Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 21 Mar 2022 12:38 pm IST


नैनीताल :आंचल का दूध हुआ दो रुपए महंगा।


नैनीताल दुग्ध संघ ने आंचल दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। दुग्ध संघ अध्यक्ष ने प्रतिस्पर्धा के चलते मूल्य वृद्धि को वाजिब ठहराया है। राज्य में सरकार गठन से पहले ही आंचल ने दूध दरों में वृद्धि कर दी है। जनपद में सबसे ज्यादा खपत वाले स्टैंडर्ड दूध में प्रति लीटर दो रुपये की वृद्धि करते 48 रुपये से 50 रुपये कर दिया है। दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा का कहना है कि मार्केट में प्रतिस्पर्धा कर रही अन्य कंपनियां उनसे अधिक मूल्य पर दूध बेच रही हैं। नैनीताल दुग्ध संघ ने प्रतिस्पर्धा में बने रहने और संस्था हित में दो रुपये की वृद्धि की है।जिले की 600 से अधिक दुग्ध समितियों से प्रतिदिन करीब 1.25 लाख लीटर दूध का उत्पादन होता है। आंचल दूध के नाम से कई प्रकार के पौष्टिक दूध और घी, मक्खन, पनीर, दही, छॉछ आदि का उत्पादन किया जाता है। नैनीताल दुग्ध संघ प्रबंधन के मुताबिक रोजाना सवा लाख लीटर दूध, 57 से 80 प्रतिशत स्टैंडर्ड दूध और लगभग 5 प्रतिशत दूध फूल क्रीम की बाजार में रोजाना खपत होती है।