DevBhoomi Insider Desk • Tue, 22 Feb 2022 1:51 pm IST
नेशनल
सीएम गहलोत का बड़ा एलान
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार, 21 फरवरी को एक अहम घोषणा करते हुए स्पष्ट कर दिया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आरएएस मुख्य परीक्षा 2021 को स्थगित नहीं किया जाएगा। वहीं आरपीएससी की ओर से राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) मुख्य 2021 का आयोजन 25 और 26 फरवरी, 2022 को निर्धारित है। आपको बता दें की मुख्यमंत्री ने आरपीएससी आरएएस मुख्य परीक्षा 2021 को स्थगित करने के लिए चल रहे आंदोलन के बीच ट्विटर पर बयान जारी किया। सीएम गहलोत ने कहा कि प्रतियोगिता परीक्षाएं समयबद्ध तरीके से कराकर सभी भर्तियों को समयबद्ध तरीके से पूरा करना राज्य सरकार की प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा की आरएएस मुख्य परीक्षा के अधिकांश उम्मीदवार चाहते हैं कि इसे 25-26 फरवरी को तय समय के अनुसार आयोजित किया जाए। इसे स्थगित करना उम्मीदवारों के हित में नहीं है क्योंकि इससे उन पर वित्तीय और मानसिक दबाव पड़ेगा। इसलिए, कुछ उम्मीदवारों द्वारा परीक्षा स्थगित करने की मांग उचित नहीं है।