Read in App


• Wed, 7 Feb 2024 4:07 pm IST


बंदरों ने किया कुलाऊं गांव के ग्रामीणों की नाक में दम, खेती बचाने को लोगों ने खोला मोर्चा


गरुड़ (बागेश्वर)। बंदर भगाओ-खेती बचाओ जन अभियान समिति के आह्वान पर कुलाऊं ग्रामीणों ने गांव में बंदर को भगाने के लिए प्रदर्शन किया। बंदर भगाओ- खेती बचाओ जन अभियान समिति को हर संभव सहयोग देने का वादा किया।जन अभियान समिति की टीम के संरक्षक एडवोकेट डीके जोशी के नेतृत्व में जन अभियान समिति की टीम ने घांघली, छटिया, घेटी, भिलकोट, कुलाऊं आदि गांवों में जनसंपर्क किया। भेटा के ग्राम प्रधान कृपाल दत्त लोहुमी के नेतृत्व में जन अभियान समिति की टीम ने माल्दे, सिटोली, नौघर आदि गांवों में संपर्क किया। नाराज लोगों ने कहा कि बंदरों की समस्या का कोई ठोस उपाय किया जाना चाहिए। समिति के लोगों ने ग्रामीणों से दस फरवरी को बैजनाथ के भकुनखोला मैदान में पहुंचने की अपील की। इस दौरान सलाहकार देवकीनंदन जोशी, संयोजक हरीश जोशी, अध्यक्ष रविशंकर बिष्ट, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद कत्यूरी, नंदाबल्लभ पंत, बलवंत सिंह अल्मिया आदि मौजूद थे।