DevBhoomi Insider Desk • Fri, 17 Dec 2021 7:00 am IST
घर में सेंध लगाकर आभूषण और नगदी उड़ाई, ऋषिकेश के भारत विहार की घटना
ऋषिकेश कोतवाली की आइडीपीएल चौकी अंतर्गत भरत विहार कालोनी में एक पुरोहित के घर में चोरों ने सेंध लगाकर सोने व चांदी के आभूषण और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी के अनुसार भरत विहार कालोनी गली नंबर-4 स्थित पूर्णिमा सदन निवासी पंडित मोहन लाल बेलवाल अपनी बुजुर्ग पत्नी के साथ रहते हैं। वह प्रतिदिन रात को अपने पुत्र के घर आवास विकास कालोनी में रहने के लिए जाते हैं। मंगलवार रात्रि दोनों अपने पुत्र के घर आवास विकास कालोनी में चले गए थे। सुबह जब वह अपने घर में पूजा पाठ करने लिए वापस आए तो घर के बाहर का ताला टूटा हुआ मिला। घर के अंदर चोरों ने पूरा घर खंगाल दिया था। उन्होंने जब घर की जांच की तो घर के मंदिर में रखी कीमती सोने की मूर्ति के अलावा सोने, चांदी के आभूषण और अलमारी में रखे करीब 60 हजार रुपये की नगदी गायब मिली। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से फिंगर प्रिंट भी एकत्र किए हैं।