थल स्थित बैरात जुब्बर-बौगाड़ सड़क पर सेरागाड़ में बना अस्थाई पुल बारिश से बह गया। पुल के बहने से सड़क पर आवाजाही ठप हो गई है। सड़क के दोनों तरफ कई वाहन फंस गए हैं। यात्री वाहन चालकों को वाहनों के फंसने से खासा नुकसान झेलना पड़ा है। वहीं स्थानीय लोगों ने जल्द पुल का निर्माण कर सड़क पर आवाजाही शुरू करने की मांग की है।