Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 3 Jun 2023 10:57 am IST


कमांडो प्रमोद रावत का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, CM धामी की सुरक्षा में थे तैनात


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में तैनात कमांडो प्रमोद रावत का शव आज उनके पैतृक गांव अगरोड़ा लाया गया. जहां ज्वाल्पा देवी स्थित पैतृक घाट में दिवंगत प्रमोद रावत को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी. इस मौके पर ग्रामीणों, परिजनों और पुलिस कर्मियों ने प्रमोद रावत को श्रद्धांजलि दी.चचेरे भाई मुकेश और भतीजे अभय ने दी मुखाग्निः दिवंगत प्रमोद रावत की मौत के बाद उनके पिता मातबर सिंह ने देहरादून पहुंच कर सभी औपचारिकताएं पूरी की. उसके बाद बेटे के शव को लेकर अगरोड़ा गांव पहुंचे. प्रमोद रावत की चिता को मुखाग्नि उनके चचेरे भाई मुकेश रावत और भतीजा अभय रावत ने दी. इस घटना के बाद से ही उनके गांव का बाजार अगरोड़ा भी बंद रहा.