Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 5 Jan 2023 4:30 am IST

मनोरंजन

यामिनी सिंह ने पवन सिंह पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- 'कॉम्प्रोमाइज करने का बनाया दबाव'


बॉलीवुड और टेलीविजिन अभिनेत्रियों ने कुछ समय पहले हुए मी टू कैंपेन के दौरान अपने को-स्टार्स, निर्देशक और प्रोड्यूसर को लेकर कई खुलासे किए थे।  कुछ खुलासे तो ऐसे भी थे कि जिसे सुनकर पूरी  इंडस्ट्री हिल गई थी। इस कड़ी में अब एक और भोजपुरी एक्ट्रेस का नाम जुड़ गया है। इस हसीना का नाम यामिनी सिंह है। बता दें कि यामिनी भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री हैं। हाल ही में उन्होंने भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार कहे जाने वाले एक्टर पवन सिंह  के ऊपर संगीन आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि पवन सिंह ने उन्हें एक बार कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा था।
 एक्ट्रेस ने कहा- 'भोजपुरी इंडस्ट्री में ये बात सब लोग कहते हैं कि पवन सिंह ने मुझे काम दिलाया लेकिन ये बात पूरी तरह से गलत है। मेरी पहली फिल्म 'बॉस' थी जिसे अरविंद चौबे ने मुझेऑफर की थी।

यामिनी सिंह ने बताया कि एक दिन मुझे देर रात 9 बजे फोन आया, कहा गया कि ऑटो पकड़ो और स्टूडियो आ जाओ। इस पर  मैंने फोन पर ही पूछा- इस समय, तो उधर से  जवाब आया कि फिल्म नहीं करनी है क्या? मैंने कहा- इस तरह से पवन सिंह सबसे बात करते हैं क्या? वहां से जवाब आया वो सुपरस्टार है, मैंने जवाब में कहा- मैं भी ,सुपरस्टार हूं और फोन काट दिया और फिल्म में काम करने के लिए इंकार कर दिया।'

यामिनी ने ये भी कहा कि 'पवन सिंह ने मुझसे कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा, वो किसी फिल्म का सीन नहीं था,  वो कुछ और ही बात थी, उस दिन मैंने ये ठान लिया था कि इसी इंडस्ट्री में रहूंगी और सामने रहकर काम करूंगी .लेकिन उनके साथ काम नहीं करूंगी।'