Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 4 May 2023 11:00 am IST

नेशनल

दिल्ली : धरना दे रहे पहलवानों और पुलिस में झड़प, पुनिया बोले- ‘ऐसा सलूक होता है, तो हमें ये पदक नहीं चाहिए’


नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवान पिछले 12 दिनों से धरना दे रहे हैं। वहीं बीती देर रात धरना दे रहे पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई।

पहलवानों का आरोप है कि नशे में पुलिसकर्मियों ने मारपीट की और अपशब्द भी कहे। वहीं, पुलिस का कहना है कि, आम आदमी पार्टी नेता सोमनाथ भारती बेड लेकर धरना स्थल पहुंचे, उन्हें रोका गया तो पहलवानों ने विवाद शुरू कर दिया। 

इसी बीच खबर है कि, पहलवान बजरंग पूनिया ने पुलिस से झड़प के बाद कहा- जो पदक हमने जीते हैं, वो हम भारत सरकार को वापस लौटा देंगे। अगर देश का नाम रोशन करने पर भी ऐसा सलूक होता है, तो हमें ये पदक नहीं चाहिए। दिल्ली पुलिस और बृजभूषण के आदमी शुरू से ही इस धरने को खराब करना चाहते हैं। कभी जातिवाद, कभी क्षेत्रवाद का नाम दिया जा रहा है।

बता दें कि, पहलवान भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर धरने पर बैठे हैं। वहीं इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज ही सुनवाई भी होनी है।