रामनगर: कालाढूंगी अंतर्गत चौकी कोटाबाग के फतेहपुर क्षेत्र के बैगड़ नाले में मंगलवार देर शाम एक युवक बह गया था. बाइक में 3 युवक सवार थे. 2 युवकों का कोटाबाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है. वही 1 युवक की तलाश में पुलिस प्रशासन जुटा था. आज सुबह युवक का शव बरामद हो गया है.बता दें कि मंगलवार देर शाम रामनगर के क्यारी गांव का निवासी मनीष सती अपने दोस्तों नमन और बलवंत के साथ बाइक से किसी निजी काम से कोटाबाग गया था. तीनों साथी एक बाइक में सवार थे. अचानक फतेहपुर के बैगड़ बरसाती नाले आने से तीनों युवक पानी में बह गए. आसपास के लोगों द्वारा देखे जाने पर रेस्क्यू करने का प्रयास किया गया. दो युवकों नमन और बलवंत को ग्रामीणों द्वारा बचा लिया गया था. वहीं मनीष सती नाले के तेज बहाव में बह गया. अंधेरा होने की वजह से वो नहीं दिख पाया. सूचना मिलने पर कालाढूंगी पुलिस द्वारा भी देर रात को रेस्क्यू अभियान चलाया गया. लेकिन अंधेरा ज्यादा होने के चलते रात रेस्क्यू अभियान रोका गया. जिसके चलते आज सुबह फिर से रेस्क्यू टीम ने सर्च अभियान चलाया. बुधवार सुबह सर्च में मनीष सती का शव मिल गया.