Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 5 Apr 2022 1:06 pm IST


40 मिनट पैराफीट पर लटकी रही कार


देहरादून जिले की सीमा से सटे जौनपुर ब्लाक के क्यारा गांव के पास जंगल में रविवार देर रात दिल्ली के दो पर्यटकों की कार 40 मिनट तक खाई में लटकी रही। पर्यटकों ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर कुमाल्डा चौकी के पुलिसकर्मी और एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे और रेस्क््यू कर दोनों पर्यटकों की जान बचाई।रविवार देर रात लगभग दो बजकर 53 मिनट पर 112 हेल्पलाइन नंबर पर अमित नाम के एक पर्यटक ने सूचना दी कि उनकी कार क्यारा गांव के पास खाई में लटक गई है। कार में 29 वर्षीय अमित निवासी अरावली अपार्टमेंट सेक्टर 51, बी-30 नोएडा उत्तर प्रदेश के अलावा उनकी साथी आयुषी निवासी किग्स पार्क सोसायटी नोएडा (उत्तर प्रदेश) दोनों फंसे थे, जिसके बाद सूचना पर टिहरी जिले के कुमाल्डा पुलिस चौकी के प्रभारी विनोद कुमार और अन्य जवान गूगल लोकेशन की मदद से लगभग 25 किलोमीटर दूर घटनास्थल पर तीन बजकर 33 मिनट पर घटनास्थल पर पहुंचे। एसडीआरएफ देहरादून की टीम भी मौके पर पहुंची और दोनों पर्यटकों को सुरक्षित कार से बाहर निकाला। चालीस मिनट तक दोनों पर्यटक कार में फंसे रहे। कुमाल्डा चौकी प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि दोनों पर्यटक कार के दरवाजे लाक होने के कारण बाहर नहीं निकल पाए। सिर्फ ड्राइविग सीट का दरवाजा खुला था लेकिन वह खाई की तरफ खुल रहा था। ऐसे में उन्हें जब अमित ने सूचना दी तो उन्होंने उन दोनों को कार में ही चुपचाप बैठने को कहा और जब टीम मौके पर पहुंची तो दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।