हरिद्वार। कोरोना काल में जन सेवा संकल्प के साथ निरंतर जरूरतमंदों की मदद कर रही भारतीय हिंदू वाहिनी एवं सावक मंच के कार्यकर्ताओं ने निरंतर 46वें दिन भी अभियान जारी रखते हुए जोगिया मंडी, झलकारी बस्ती, पुराना औद्योगिक क्षेत्र स्थित लोधा मंडी के गरीब जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया। भारतीय हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रमोहन कौशिक ने कहा कि कोरोना काल में आर्थिक रूप से टूट चुके गरीब जरूरतमंद परिवारों की सेवा के लिए शुरू किया गया अभियान हालात सामान्य होने तक जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि आर्थिक संकट का सामना कर रहे किसी भी परिवार के पास राशन की तंगी की सूचना मिलने पर कार्यकर्ता तुरंत मदद पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक शर्म एवं अपने सम्मान के कारण कई जरूरतमंद परिवार राशन लेने में संकोच कर रहे हैं। ऐसे परिवारों की भी मदद की जा रही है। उन्होंने कहा कि आगे भी स्थिति सामान्य होने तक राशन वितरण सेवा जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि सभी को जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। जिससे तीर्थ नगरी हरिद्वार में कोई भी परिवार रोटी के अभाव में भूखा ना सोए। राशन वितरण में महंत रोहित गिरी, शिवम कौशिक, प्रताप कन्याल, पीयूष कौशिक, अनुज मित्तल, राजकुमार शर्मा आदि ने सहयोग प्रदान किया।