उत्तराखंड में मानसून की बारिश हो रही है. बारिश के कारण लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के कारण कई ट्रेनें अग्रिम आदेश तक निरस्त की गई हैं.रेलवे प्रशासन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि इज्जतनगर मण्डल के खटीमा-बनबसा, शाही-पीलीभीत, शाहगढ़-माला एवं भोपतपुर-पीलीभीत रेल खण्डों पर भारी वर्षा एवं बाढ़ के पानी से यातायात बाधित होने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण कर दिया गया है.