Read in App


• Sun, 25 Apr 2021 9:41 am IST


10 दिन में साढ़े चार सौ लोग संक्रमित


चमोली-चमोली जिले में कोरोना की रफ्तार काफी तेजी हो गई है। दस दिनों में जिले में 459 कोरोना के मामले आए हैं। सात अप्रैल को जिले में 19 कोरोना सक्रिय मरीज थे और 15 अप्रैल के बाद आंकड़ों में तेजी आने लगी। 15 को जिले में 15 मामले आए, जबकि शुक्रवार को अब तक के सर्वाधिक 183 मामले आए हैं। इससे पहले 19 अप्रैल को सर्वाधिक 66 मामले आए थे।