Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 22 Feb 2023 1:30 am IST

मनोरंजन

मलाइका ने अर्जुन कपूर संग शेयर की लेटेस्ट तस्वीर, लिखा- स्पेशल मैसेज, यूजर्स भी करने लगे तारीफ़


अभिनेता अर्जुन कपूर ने बीते दिनों अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मलाइका अरोड़ा, आदित्य रॉय कपूर, रिया कपूर और सोनम कपूर के साथ की एक फोटो साझा की है। एक्टर की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। वहीं अब मलाइका अरोड़ा ने एक्टर संग अपनी कुछ तस्वीरें अपलोड की हैं और साथ में एक खास मैसेज लिखा है।अब ये तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है, जिस पर फैंस अपना रिएक्शन रहे हैं। फैंस ने इस तस्वीर में एक्ट्रेस को मिसेज कपूर का भी टैग दे दिया है।
अर्जुन कपूर संग हंसते हुए एक तस्वीर और दूसरी हंसने के दौरान खींची गई तस्वीर को हाथ में पकड़े हुए मलाइका अरोड़ा ने पोस्ट शेयर किया है। इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'तुम्हारी हर जगह फैलने वाली स्माइल और हंसी है' इसके साथ एक्ट्रेस ने हार्ट इमोजी और एक्टर को टैग करते हुए हैशटैग  #ursmilebrightensmyday शेयर किया है।' जिस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, मैं कसम खाती हूं कि आप दोनों साथ में बेहद अच्छे लगते हैं, किसी की बात ना सुनें। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, मिस्टर अर्जुन कपूर के साथ मिसेज कपूर एक ही फ्रेम में। तीसरे ने कमेंट किया, मलाइका अरोड़ा ने साबित कर दिया है कि उम्र केवल एक नंबर है, ऐसे ही फैंस ने एक्ट्रेस के पोस्ट पर हार्ट इमोजी शेयर करते हुए प्यार बरसाया है।