ब्लॉक में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। दो दिन की जांच के बाद आई रिपोर्ट में 26 लोगों कोरोना पॉजिटिव आए गए हैं।
नागरिक अस्पताल के प्रभारी कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. वीपी सिंह ने बताया कि यूपी सीमा के हल्दी घेरा, नेपाल-मेलाघाट बॉर्डर एवं नागरिक अस्पताल से 29 जनवरी को 164 लोगों की जांच में 21 पॉजिटिव और 30 जनवरी को 110 लोगों की जांच में 5 लोग कोरोना पॉजिटिव आए।
मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में शारदा विहार, भूड़ महोलिया, राजीव नगर, चारुबेटा, भूड़ाकिसनी, झनकट, आदर्श कालोनी, कंजाबाग, छोटी बगुलिया, उदय कालोनी, अमाऊं, पंचशील कालोनी, सबौरा, श्रीपुर विचवा, सैजना सहित बरेली, पीलीभीत, न्यूरिया, अमरिया, टनकपुर, चंपावत के 26 लोग कोरोना संक्रमित आए है। डॉ. सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमित लोगों को होम आइसोलेट कर परिजनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे है।