Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 1 Jun 2022 6:00 pm IST


दिल्ली HC से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने वापस ली याचिका, आज होनी थी सुनवाई


मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोप में गिरफ्तार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने दिल्ली हाईकोर्ट में दायर अपनी याचिका को वापस ले ली है। वहीं लॉरेंस बिश्नोई के वकील ने कहा कि, अब हम सुरक्षा को लेकर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल करेंगे।

बता दें कि बिश्नोई के द्वारा दाखिल याचिका पर  आज दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई होनी थी, लेकिन सुनवाई से पहले उसने अपने याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट से वापस ले ली।

दरअसल, लॉरेंस ने अपने इस याचिका में मांग की थी कि, पंजाब पुलिस कभी भी उसका एनकाउंटर कर सकती है, ऐसे में उसे सुरक्षा प्रदान की जाए और उसे पंजाब पुलिस को ना सौंपा जाए। आपको बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 जून को कुछ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसमें बिश्नोई भी शामिल है।