करीब दो दर्जन गांवों को जोड़ने के लिए बनाई गई आठगांवशिलिंग-झौलखेत सड़क खस्ताहाल हो गई है। सड़क में डामर कम और गड्ढे ज्यादा हैं। दस हजार से अधिक की आबादी समस्या से परेशान है। महत्वपूर्ण ग्रामीण सड़कों में एक आठगांवशिलिंग-झौलखेत रोड 24 गांवों के साथ ही जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय को भी जोड़ती है। झूलाघाट रोड और एनएच को जोड़ने वाली इस रोड में कुछ ही वर्ष पूर्व डामर कराया गया था। पर्वतीय क्षेत्रों की रोड पर होने वाले डामरीकरण कार्य की हकीकत किसी से छुपी नहीं है। डामर कुछ ही समय में निकल गया। इससे रोड में गड्ढे ही गढ्डे पड़ गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से हर रोज शहर आने वाले दुपहिया वाहन चालक आए दिन चोटिल होते रहते हैं। ग्रामीण लंबे समय से सड़क सुधारीकरण की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई है। मजबूर ग्रामीण लोक निर्माण विभाग की उदासीनता की मार झेलने को मजबूर हैं।