सलमान खान के शो 'बिग बॉस' के घर में अपनी दोस्ती की वजह से सुर्ख़ियों में आये टीवी एक्टर फहमान खान और सुंबुल तौकीर की दोस्ती में दरार आने की खबरें कई दिनों से वायरल हो रही हैं। कहा जा रहा है कि इनके रिश्ते में खटास आ गई है। वहीं अब इस बारे में खुद फहमान में खुल कर बात की है। बता दें कि सुंबुल और फहमान के म्यूजिक वीडियो 'इश्क हो गया' को दर्शकों का खूब रिस्पांस मिला था।
इसके बाद ये दोनों ताबिश पाशा के साथ एक और म्यूजिक वीडियो लाने वाले थे, लेकिन इस वीडियो पर काम नहीं हो पाया क्योंकि सुंबुल के पापा ऐसा नहीं चाहते हैं। वहीं, इस पर सुंबुल ने भी एक वीडियो जारी कर कहा था, उनके परिवार को इससे दूर रखना चाहिए। बता दें कि ताबिश ने सोशल मीडिया पर शेयर अपने वीडियो में कहा था कि सुंबुल और फहमान का दूसरा म्यूजिक वीडियो नहीं हो पाया। फैंस दोनों को एक साथ फिर से देखना चाहते थे। उन्होंने आगे कहा, हमने अपनी तरफ से काफी कोशिश की।
फहमान ने भी कोशिश की, लेकिन सुंबुल के पापा तौकीर की वजह से यह नहीं हो पाया। वहीं, अब एक इंटरव्यू में फहमान ने कहा कि सुंबुल को इन सबमें मैंने इंवॉल्व नहीं किया क्योंकि मैं जानता हूं कि वह यह सब नहीं चाहता है। उन्होंने कहा, मैंने सुंबुल के पापा से फोन पर बात की थी और कहा था अंकल देखो, मैं एक आखिरी बार बात कर रहा हूं, लेकिन उन्होंने कहा कि नहीं करूंगा।