हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर तैनात रेलवे कर्मचारी के लापता होने का मामला सामने आया है। मूल रूप से राजस्थान निवासी रेलकर्मी के पिता की शिकायत पर इस संबंध में गुमशुदगी दर्ज कर हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। राजस्थान के आदर्शनगर गंगापुर सिटी जिला सवाईमाधोपुर निवासी रामराज मीणा ने पुलिस को दी गई जानकारी में बताया कि उनका बेटा संजीव कुमार मीना पिछले तीन वर्ष से रेलवे स्टेशन पर बतौर टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है। 16 दिसंबर से उनके बेटे का मोबाइल फोन स्विच ऑफ चला आ रहा है, जिसके बाद वह अपनी बहू के साथ जब यहां पहुंचा तब पता चला कि बेटा 16 दिसंबर से ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहा है। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि रेलवे कर्मचारी की तलाश शुरू कर दी गई है।