DevBhoomi Insider Desk • Sun, 8 Aug 2021 11:30 pm IST
उत्तराखंड में 15 सितंबर से शुरू होगा खेल महाकुंभ
उत्तराखंड के खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने प्रदेश में 15 सितंबर से खेल महाकुंभ आयोजित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 29 अगस्त को खेल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के सहयोग से क्रिकेट खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। यह सम्मान उन खिलाड़ियों को दिया जाएगा, जिन्होंने बीसीसीआइ द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है।