Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 13 Feb 2022 4:00 pm IST

नेशनल

जस्टिन बीबर के कॉन्सर्ट के दौरान हुआ बड़ा हादसा


पॉपुलर स‍िंगर जस्टिन बीबर के कॉन्सर्ट की आफ्टर पार्टी के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया | हॉलीवुड लाइफ के मुताब‍िक पुल‍िस ने बताया कि रेस्टोरेंट Nice Guy के बाहर कुछ लोगों में झगड़ा हो गया | इसके बाद Bill Kapri (Rapper) समेत अन्य दो लोगों पर गोली चला दी गई. घटना की सूचना मिलते ही द लॉस एंजेल‍िस फायर डिपार्टमेंट ने दो घायल लोगों को रेस्टोरेंट से न‍िकाला और अस्पताल में एडमिट किया. गोली लगने से घायल तीनों लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. तीनों पर कई बार गोली मारी गई है.