पौड़ी: जिला मुख्यालय पौड़ी की तंग सड़कों पर जाम कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शहर में जगह-जगह लग रहे जाम से लोगों को चलना भी दुभर हो गया है। राहगीरों को पैराफीट फांद कर जाम से निकलना पड़ रहा है।मंगलवार को पौड़ी-कोटद्वार रोड पर बड़ी संख्या में छोटे-बड़े वाहन आधे घंटे जाम के झाम में फंसे रहे। शहर के लक्ष्मी नारायण मंदिर से लगे जाम से दोनों ओर का यातायात ठप हो गया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में जाम में फंसे वाहन बस स्टेशन से लेकर लक्ष्मीनारायण मंदिर व छतरी धार तक पहुंच गये। चिलचिलाती धूप में लोगों दोपहिया वाहनों को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ी। तो यातायात सुचारू करने के लिए पुलिस भी नदारद रही।पौड़ी की तंग सड़कों पर आये दिन लोगों को जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ता है। मंगलवार को नगर पालिका के कूड़े के ट्रकों से भारी जाम लग गया।